अभिनेता संजय दत्त के भाई आम आदमी पार्टी में शामिल, सुशील गुप्ता बोले- बीजेपी ने झूठ फैलाया, जनता देगी जवाब

चंडीगढ़: शुक्रवार को बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता संजय दत्त के चचेरे भाई युवराज दत्त ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी ज्वाइन की. इनके साथ एडवोकेट गोविंद दास रंगा और उनकी पत्नी मेमो देवी, पूर्व कांग्रेस नेता अनिल शर्मा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. इस मौके पर सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार जनता बदलाव का मन बना चुकी है.

युवराज दत्त आप पार्टी में शामिल: आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद युवराज दत्त ने कहा “आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर मैं पार्टी से जुड़ा हूं. मैं चाहता हूं कि यहां आकर लोगों के लिए और अच्छा काम कर पाऊं. मेरी सोच आम आदमी पार्टी की सोच से मिलती है. हम अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. लोगों की सेवा करने के लिए ही मैं यहां आया हूं. मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसको ईमानदारी से निभाऊंगा.”

सुशील गुप्ता का बीजेपी पर निशाना: इस दौरान हरियाणा आप पार्टी अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एमएसपी का झूठा वादा करके आज तक संसद में एक शब्द नहीं बोला. बीजेपी किसानों के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है. आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता और हरियाणा का किसान इसका जवाब देगा और तानाशाही करने वाले अफसरों को पुरस्कृत करने का जवाब देगा.

Advertisements
Advertisement