मशहूर एक्टर और कोरोनाकाल में सबकी मदद के लिए आगे आए सानू सूद इस समय मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने उनका वॉट्सऐप अकाउंट ब्लॉक कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम और एक्स (पहले ट्विटर) पर इसकी भड़ास निकाली. सूद ने कहा कि उनका वॉट्सऐप नंबर बीते 36 घंटे से बंद है, लोगों की मदद करने में वॉट्सऐप काफी काम आता है. ऐसे में सूद ने गुजारिश की है कि उनका वॉट्सऐप अकाउंट जल्द से जल्द बहाल होना चाहिए.
सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर ब्लॉक हुए वॉट्सऐप अकाउंट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. सूद ने एक्स पर लिखा, “वॉट्सऐप पर मेरा नंबर काम नहीं कर रहा है. मैं कई बार इस समस्या का सामना कर चुका हूं. मुझे लगता है कि अब आपको अपनी सर्विस को अपग्रेड करना चाहिए.” यह पोस्ट बताता है कि इससे पहले भी उनके साथ ऐसा हो चुका है.
सूद ने एक और पोस्ट में लिखा है कि मेरा अकाउंट अभी भी काम नहीं कर रहा है. 36 घंटे से ज्यादा हो गए हैं. आपको इस पर ध्यान देना चाहिए. मेरे अकाउंट पर जितना जल्दी हो सके मैसेज करें. सैकड़ों लोग मदद के लिए कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहे होंगे.
फिलहाल यह साफ नहीं है कि वॉट्सऐप ने सोनू सूद का अकाउंट क्यों ब्लॉक किया है. वॉट्सऐप अकाउंट बैन करने के पीछे कई कारण होते हैं. आपकी छोटी सी चूक आपका वॉट्सऐप अकाउंट बंद करा सकती है.