Vayam Bharat

‘सामाजिक न्याय के रास्ते पर…’, एक्टर विजय ने जारी किया अपनी पार्टी का झंडा

तमिल अभिनेता विजय (Vijay) ने गुरुवार को चेन्नई में अपनी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के झंडा और चिन्ह का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “मेरी पार्टी सामाजिक न्याय के रास्ते पर चलेगी.” पार्टी का झंडा ऊपर, नीचे लाल और मरून रंग का है. वहीं, बीच का रंग पीला है, जिस पर दो हाथी और एक वागई फूल बना हुआ है, जो जीत का सिंबल है. TVK ने पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर अपना झंडा गान (Flag Anthem) भी लॉन्च किया.

Advertisement

पार्टी के फ्लैग लॉन्चिंग सेरेमनी में बोलते हुए विजय ने कहा कि TVK फ्लैग का महत्व राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान उजागर किया जाएगा, जो जल्द ही आयोजित किया जाएगा.

विजय ने 2 फरवरी को पार्टी के लॉन्च का ऐलान किया था, जिसमें पारदर्शी, जाति-मुक्त और भ्रष्टाचार-मुक्त प्रशासन के साथ ‘मौलिक राजनीतिक परिवर्तन’ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पार्टी 2026 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेगी. विजय ने कहा, “हमारा मकसद आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना और जीतना है, लोगों की चाहत के मुताबिक मौलिक राजनीतिक बदलाव लाना है.”

अभिनेता विजय ने अपनी पार्टी की शुरुआत तब की, जब उनके फैन क्लब विजय मक्कल इयक्कम (Vijay Makkal Iyakkam) ने जनवरी में चेन्नई में हुई एक मीटिंग में नई राजनीतिक पार्टी के गठन को मंजूरी दे दी. विजय की पार्टी ने न तो 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा और न ही विक्रवंडी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में किसी पार्टी को सपोर्ट किया.

Advertisements