विजय ने करुर हादसे में हुई त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके दिल और दिमाग पर इस घटना का भारी बोझ है. उन्होंने अपने प्रियजनों के असमय चले जाने पर शोक व्यक्त किया और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. विजय ने कहा कि यह अपूरणीय क्षति है और किसी भी शब्द से इस दुख को कम नहीं किया जा सकता, लेकिन एक परिवार के सदस्य के नाते, वे मृतक परिवारों को 20-20 लाख रुपये और घायल व्यक्तियों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे. उन्होंने सभी घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की और भरोसा दिलाया कि तमिलनाडु विजय एसोसिएशन सभी आवश्यक सहायता देने के लिए उनके साथ है. भगवान की कृपा से वे सभी मिलकर इस संकट से उबरने का प्रयास करेंगे.’
सूत्रों के मुताबिक, एक्टर विजय ने अपनी टीम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की है. भगदड़ में अब तक 39 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. विजय की पार्टी टीवीके के नेताओं आनंद और निर्मल कुमार के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
साउथ सुपर स्टार और तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) के प्रमुख विजय (Thalapathy Vijay) की रैली में शनिवार को जानलेवा भगदड़ मची, जिसमें 39 लोगों की जान चली गई, जबकि कई घायल हुए जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है. फिल्मों से राजनीति में कदम रखने जा रहे, थलपति विजय साउथ के जाने-माने एक्टर हैं और सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं. उनकी संपत्ति और कमाई का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि फॉर्च्यून इंडिया की बीते साल आई रिपोर्ट के मुताबिक, देश में FY24 में सबसे ज्यादा एडवांस्ड टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बाद विजय दूसरे स्थान पर थे.