Vayam Bharat

अभिनेत्री मिमी चक्रवती को मिली रेप की धमकी, कोलकाता कांड के खिलाफ शेयर की थी पोस्ट

कोलकाता रेप एंड मर्डर केस को लेकर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है. वहीं मामले को लेकर सीबीआई की जांच जारी है. इस सबके बीच तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने मंगलवार को कहा कि कोलकाता मामले के बारे में पोस्ट करने के बाद उन्हें रेप की धमकियां और अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं. मिमी ने इसे लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कोलकाता पुलिस के साइबर सेल विभाग को भी टैग किया है.

Advertisement

मिमी ने लिखा, “और हम महिलाओं के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं, है न? ये उन्हीं में से कुछ हैं. जहां भीड़ में नकाबपोश लोगों द्वारा बलात्कार की धमकियां सामान्य बना दी गई हैं, जो कहते हैं कि वे महिलाओं के साथ खड़े हैं. कौन सी परवरिश और शिक्षा इसकी अनुमति देती है?”

बता दें कि मिमी चक्रवर्ती 2019 से 2024 तक जादवपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद थीं. अभिनेत्री कोलकाता में डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन में व्यक्तिगत रूप से शामिल भी हुई थीं. मिमी के अलावा ऋद्धि सेन, अरिंदम सिल और मधुमिता सरकार जैसी अभिनेत्रियों ने 14 अगस्त की रात को आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था.

क्या है पूरा मामला?

यह दुखद घटना 9 अगस्त की है, जब कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का रेप और फिर हत्या कर दी गई. पीड़िता का शव अस्पताल के सेमीनार हॉल में अगली सुबह पाया गया था. पोस्ट मॉर्टेम रिपोर्ट से पता चला कि पीड़िता के शरीर पर 14 गंभीर चोट के निशान थे. पीड़िता की मौत को लेकर रिपोर्ट में सामने आया कि उसका गला घोंटा गया था.

कोलकाता पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को शव मिलने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था. कथित तौर पर उसे उस इमारत में प्रवेश करते देखा गया जहां घटना हुई थी. इस मामले को लेकर पूरे देश में डॉक्टर कम्युनिटी के बीच विरोध की लहर है. देशभर में वे लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार से एक ऑर्डिनेंस लाने की मांग कर रहे हैं, जिसके तहत उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.

आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की सीबीआई को इजाजत मिल चुकी है. जांच एजेंसी ने कोर्ट में अर्जी दायर की थी. इससे पहले एजेंसी आरोपी का मनोवैज्ञानिक टेस्ट करा चुकी है. अब पॉलीग्राफी टेस्ट से पता चल सकेगा कि आखिरी आरोपी कितना झूठ और कितना सच बोल रहा है

Advertisements