बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचीं। यहां एयरपोर्ट में कुछ घंटे बिताने के बाद वे यहां से सीधे ओडिशा के कोरापुट के लिए निकल गईं। बताया जा रहा है कि वहां किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है। इससे पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर महेश बाबू भी जगदलपुर आए थे।
Advertisement
बताया गया कि वे चार्टड प्लेन यहां पहुंचीं और कुछ देर एयरपोर्ट में रुकने के बाद कोरापुट के लिए बाईरोड रवाना हो गईं। कोरापुट जिला प्रशासन ने 25 मार्च तक फिल्म की शूटिंग की अनुमति दी है।
SSMB 29: फिल्मों की शूटिंग की यहां है संभावना
चित्रकोट जल प्रपात
तीरथगढ़ जल प्रपात
हांदावाड़ा जल प्रपात
कांगेर वैली
आकाश नगर बैलाडीला
टाटामारी केशकाल
पैकअप: कमजोर फिल्म नीति बजट भी नहीं
छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति ओडिशा व अन्य राज्यों से अब भी कमजोर है। छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों से बेहतर लोकेशन हैं लेकिन फिल्म निर्मार्ताओं को छत्तीसगढ़ एप्रोच नहीं कर पा रहा है। अब तक इस काम के लिए राज्य में कोई व्यवस्था नहीं बन पाई है। सरकार अधिकारियों पर निर्भर है, जबकि फिल्मों के जानकारों को इस काम से जोड़ा जाए तो हालात बदलें। छत्तीसगढ़ के बजट में भी फिल्मों के लिए कोई प्रावधान नहीं है।
SSMB 29: बस्तर में बनी जंगल सागा फिल्म ने जीता था ऑस्कर
50 के दशक में स्पेनिश फिल्मकार ऑर्न सक्सडॉर्फ ने बस्तर के नारायणपुर जिले के गढ़बेंगाल में रहने वाले टाइगर ब्वॉय चेंदरू पर जंगल सागा नामक फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में चेंदरू को एक बाघ के साथ खेलते दिखाया गया था। चेंदरू और बाघ के रिश्ते को तब पूरी दुनिया में पसंद किया और फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार मिला।
Advertisements