अदाणी एयरपोर्ट ने चीन की ड्रैगनपास के साथ लाउंज एक्सेस करार किया खत्म

अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स (Adani Airport Holdings) ने चीन बेस्ड लाउंज एक्सेस प्रोवाइडर ड्रैगनपास के साथ अपनी साझेदारी को खत्म करने का ऐलान किया है. अदाणी एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा, ‘ड्रैगनपास के साथ हमारी साझेदारी, जो एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मुहैया कराती थी, उसको तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया गया है. ड्रैगनपास के ग्राहकों को अब अदाणी की ओर से मैनेज किए जा रहे एयरपोर्ट्स पर लाउंज की सुविधा नहीं मिलेगी’. प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस बदलाव का अन्य ग्राहकों के एयरपोर्ट लाउंज और यात्रा अनुभव पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Advertisement

आपको बता दें कि अदाणी ग्रुप की डिजिटल इनोवेशन शाखा, अदानी डिजिटल लैब्स ने 8 मई को ड्रैगनपास के साथ साझेदारी की घोषणा की थी. इस साझेदारी का मकसद अदानी की ओर से मैनेज एयरपोर्ट्स के लाउंज में प्रीमियम अनुभव मुहैया कराना था.

इस साझेदारी को अभी हफ्ता भर ही हुआ है, अदाणी एयरपोर्ट ने इसको खत्म करने का ऐलान कर दिया है. इस साझेदारी के तहत, ड्रैगनपास को अदाणी की ओर से मैनेज होने वाले सभी एयरपोर्ट लाउंज के साथ-साथ भारत भर में दूसरे प्रमुख लाउंज तक एक्सेस मिलती थी.

अदाणी ग्रुप के एयरपोर्ट बिजनेस ने वित्त वर्ष 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. कुल आय 27% बढ़कर 10,224 करोड़ रुपये रही है. इसी अवधि के लिए EBITDA 43% बढ़कर 3,480 करोड़ रुपये रहा है.

Advertisements