अदाणी सीमेंट ने रचा इतिहास, सबसे तेज गति से हासिल की 100 मिलियन टन क्षमता; गौतम अदाणी ने केक काटकर किया सेलिब्रेट

अदाणी ग्रुप के सीमेंट बिजनेस ने रिकॉर्ड समय में 100 मिलियन टन उत्पादन क्षमता का आंकड़ा हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ अदाणी सीमेंट दुनिया के सबसे कुशल सीमेंट निर्माताओं में शामिल हो गया है.

Advertisement

कंपनी की इस उपलब्धि को भारत की विकास गाथा में विश्वास और ब्रांड की मजबूती का प्रमाण माना जा रहा है. अदाणी ग्रुप के सीमेंट बिजनेस की बात करें तो इसमें ACC, अंबुजा सीमेंट जैसी अग्रणी कंपनियां शामिल हैं.

इस मौके पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सोशल मीडिया चैनल्‍स पर पोस्‍ट शेयर किया है.

साथ ही उन्‍होंने इस उपलब्धि के उपलक्ष्‍य में केक काटते हुए तस्‍वीर भी साझा की है. इस तस्‍वीर में उनके साथ पत्‍नी प्रीति अदाणी, बेटे करण अदाणी, भतीजे प्रणव अदाणी और कंपनी के अन्‍य अधिकारी दिख रहे हैं.

‘देश के भविष्‍य को आकार दे रहा अदाणी ग्रुप’

अदाणी ग्रुप ने कहा है कि ये उपलब्धि दशकों से बनाए गए भरोसेमंद ब्रैंड्स की ताकत का परिणाम है, जो हर दौर में भारत के साथ खड़े रहे हैं और अब उसके भविष्य को आकार दे रहे हैं.

अदाणी सीमेंट का ये तेज विस्तार न सिर्फ इसकी कारोबारी क्षमता का प्रतीक है, बल्कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभा रहा है.

कंपनी देशभर में हाई क्वालिटी सीमेंट की सप्लाई के साथ-साथ निर्माण सेक्टर में स्थिरता और गति लाने के लिए लगातार काम कर रही है.

Advertisements