Left Banner
Right Banner

सिंगरौली में अदाणी कंपनी नहीं खरीद रही कोई भी जमीन, विस्थापितों ने बहकावे में आकर कर्मचारियों से की मारपीट

सिंगरौली में अदाणी कंपनी के बंधौरा स्थित महान एनर्जन प्लांट के खैराही-नगवा के सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. कंपनी के सुरक्षाकर्मियों को विस्थापितों द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मियों का सिर फोड़ाकर उन्हें लहुलूहान किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, किसी क्षेत्रीय नेता के बहकावे में आकर विस्थापितों ने इस घटना को अंजाम दिया है. ग्रामीणों को बहकाया गया है कि उनकी जमीन छीनकर उस जमीन पर काम किया जाएगा और उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाएगा. जबकि अदाणी कंपनी द्वारा किसी भी तरह की कोई जमीन नहीं ख़रीदी जा रही है.

दरअसल, जिस जमीन पर काम हो रहा है वो जमीन एस्सार समूह से अदाणी कंपनी को मिली है. उसी जमीन पर काम हो रहा है. उस जमीन का भी नियमानुसार मुआवजा सभी विस्थापितों को मिल चुका है.

गांव के लोगों द्वारा बड़ी संख्या में (करीब 300 से अधिक) कंपनी के एरिया में घुसकर पत्थरबाजी की गई और तोड़फोड़ की गई. कंपनी की कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. कंपनी के कई कर्मचारियों को काफी चोटें आई है. वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि कंपनी के सुरक्षा गार्ड लोगों के हमले के बाद अपने आप को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement