Vayam Bharat

दुर्गा पूजा पंडालों को रियायती दरों पर बिजली देगी Adani Electricity, 48 घंटे के भीतर मिलेगा कनेक्‍शन

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी इलेक्ट्रिसिटी (Adani Electricity Mumbai Ltd.) ने दुर्गा पूजा के अवसर पर नवरात्रि उत्‍सव मंडलों को पूजा पंडाल के लिए रियायती दरों पर बिजली देने की घोषणा की है.

Advertisement

कंपनी ने पंडालों के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन देने की प्रक्रिया को बहुत ही सरल रखा है, जिससे उत्‍सव मंडलों और पूजा समितियों को आवेदन करने के 48 घंटों के भीतर कनेक्शन दे दिया जाएगा.

किफायती टैरिफ पर मिलेगी बिजली

पूजा पंडालों को महाराष्‍ट्र इल‍ेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (MERC) की गाइडलाइंस के अनुसार, रेसिडेंशियल कैटगरी की किफायती टैरिफ पर बिजली मिलेगी. बता दें कि अदाणी ग्रुप की कंपनी हर साल गणेश उत्‍सव की तरह नवरात्रि में भी पूजा-पंडालों के लिए इकोनॉमी रेट पर बि‍जली कनेक्‍शन ऑफर करती है. 643 पंडालों को पिछले साल निर्बाध बिजली दी गई थी.

दूर्गा पूजा के लिए पूरी तरह तैयार

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के प्रवक्ता ने कहा, ‘मुंबई नवरात्रि/दुर्गा पूजा उत्सव मनाने के लिए तैयार है. हम उत्सव को रोशन करने के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति के महत्व को समझते हैं. पिछले साल, हमने मुंबई भर में 643 से अधिक नवरात्रि/दुर्गा पूजा पंडालों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की थी. हमने कनेक्शनों को तेजी से जारी करने के लिए पूरी तैयारी की है और हमारे संचालन दल ने निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की है.’

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने सभी पूजा समितियों से अपील की है कि वे पूजा पंडालों और उत्सव मैदानों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अधिकृत लाइसेंस प्राप्त बिजली ठेकेदारों से ही वायरिंग करवाएं. पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं और स्वयंसेवकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए RCCB (सर्किट ब्रेकर) का इस्तेमाल करने की अपील की गई है.

कैसे करना होगा आवेदन?

बिजली कनेक्‍शन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है. कंपनी ने बताया है क‍ि लोग कंपनी की वेबसाइट www.adanielectricity.com पर जाकर कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisements