अडानी समूह की कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने एस्सार के महान-सीपत ट्रांसमिशन एसेट्स का पूरी तरह से अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने गुरुवार को बताया कि यह अधिग्रहण 1,900 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर किया गया है. कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक यह अधिग्रहण जून 2022 में किए गए समझौतों को आगे बढ़ाते हुए किया गया है. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने यह डील अपनी सौ फीसदी स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडानी ट्रांसमिशन स्टेप टू लिमिटेड के जरिए की है, जिसने 1,900 करोड़ रुपये में एस्सार ट्रांसको लिमिटेड की 100 फीसदी इक्विटी खरीद ली है.
कंपनी के बयान में बताया गया है कि अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (Adani Energy Solutions) ने सभी जरूरी रेगुलेटरी और अन्य अप्रूवल हासिल करने के बाद एस्सार ट्रांसको लिमिटेड की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी को 1,900 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर अधिग्रहित कर लिया है. इस अधिग्रहण के तहत मध्य प्रदेश के महान को छत्तीसगढ़ के सिपत पूलिंग सबस्टेशन से जोड़ने वाली पूरी तरह ऑपरेशनल 400 केवी की 673 सर्किट किलोमीटर लंबी इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन लाइन भी अब अडानी एनर्जी (AESL) के पास आ गई है. यह प्रोजेक्ट सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (CERC) द्वारा नियंत्रित रिटर्न फ्रेमवर्क के तहत काम करता है और इसे 22 सितंबर 2018 को शुरू किया गया था. इस डील के लिए फाइनेंस का इंतजाम MUFG बैंक लिमिटेड (MUFG Bank Ltd) ने किया है, जो जापान के सबसे बड़े बैंकों में शामिल है.
महान-सीपत ट्रांसमिशन नेटवर्क के अधिग्रहण से मध्य भारत में अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस की मौजूदगी और मजबूत होगी, क्योंकि देश के इस हिस्से में अब कंपनी के पास 3,373 सर्किट किलोमीटर के 4 ऑपरेटिंग एसेट्स हो जाएंगे. अडानी एनर्जी ने कहा है कि यह अधिग्रहण कंपनी की मौजूदा क्षमताओं को बढ़ाने और ऑपरेशनल सिनर्जी व नेटवर्क इफेक्ट के जरिए एफीशिएंसी बढ़ाने की कंपनी की फिलॉसफी के अनुरूप है.
AESL का ऑपरेशन भारत के 17 राज्यों में फैला हुआ है, जिनमें कंपनी का ट्रांसमिशन नेटवर्क कुल मिलाकर 21,182 सर्किट किलोमीटर लंबा है. इसके अलावा AESL अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के जरिए मुंबई महानगर और मुंद्रा एसईजेड (Mundra SEZ) में 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा कंज्यूमर्स को सेवाएं देती है. इसके अलावा AESL अपने स्मार्ट मीटरिंग बिजनेस का भी तेजी से विस्तार कर रही है. कंपनी के मुताबिक 2 करोड़ 28 लाख से ज्यादा मीटर्स की ऑर्डर बुक के साथ वह देश की सबसे बड़ी स्मार्ट मीटरिंग इंटीग्रेटर बनने की दिशा में भी तेजी से आगे बढ़ रही है. दुनिया के सबसे रईस लोगों में शामिल गौतम अडानी का अडानी ग्रुप (Adani Group) देश के सबसे तेजी से बढ़ते उद्योग समूहों में शामिल है, जिसका साम्राज्य एयरपोर्ट, बंदरगाह, सीमेंट, ग्रीन एनर्जी से लेकर बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन तक फैला है.