जिला प्रशासन और महिला बाल विकास विभाग की टीम ने समय पर बालिका के घर पहुंचकर बाल विवाह रुकवाया । महिला बाल विकास विभाग पोर्तेंगा की सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती रूपमती बड़ाईक ने बताया की उनको सूचना मिली कि जशपुर विकासखंड के डूमरटोली में एक नाबालिग लड़की की शादी झारखंड राज्य के ग्राम हल्दी बेड़ा पोस्ट कैशलपुर सिमडेगा निवास बंधनु किसान से हो रहा है.
महिला बाल विकास विभाग कीवायर और केबल इंडस्ट्री में कंपटीशन और बढ़ने वाला है. अब इस बिजनेस में अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) भी उतर रही है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी कच्छ कॉपर लिमिटेड (KCL) ने प्रणीता वेंचर्स के साथ एक ज्वाइंट वेंचर किया है. इसका नाम है प्रणीता इकोकेबल्स (PEL) . इस ज्वाइंट वेंचर में कच्छ कॉपर की 50% इक्विटी रहेगी.
कच्छ कॉपर ने बताया कि उसने प्रणीता वेंचर्स प्राइवेट के साथ ज्वाइंट वेंचर कंपनी प्रणीता इकोकेबल्स का इनकॉरपोरेशन पूरा कर लिया है. कच्छ कॉपर अदाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है.टीम ने बालिका के परिजनों को समझाया और अपनी बेटी की शादी 18 वर्ष से अधिक होने के बाद ही शादी करने की समझाइश दी गई और अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा दीक्षा देने कहा गया.
इस अधिग्रहण में मेटल प्रोडक्ट्स, केबल और मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और बिक्री शामिल है.
प्रणीता इकोकेबल्स को भारत में इनकॉरपोरेट किया गया और रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, अहमदाबाद के साथ रजिस्टर्ड किया गया है. अदाणी एंटरप्राइजेज अपनी सहायक कंपनी कच्छ कॉपर के माध्यम से गुजरात के मुंद्रा में एक अत्याधुनिक कॉपर स्मेल्टर बना रही है. लगभग 1.2 बिलियन डॉलर के शुरुआती निवेश से पहले चरण में 0.5 मिलियन टन की वार्षिक प्रोडक्शन क्षमता होगी. ये फैसिलिटी कॉपर कैथोड, रॉड और अन्य प्रोडक्ट्स का निर्माण करेगी, जो भारत की आत्मनिर्भरता की महत्वाकांक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देगी.
इंटरनेशनल कॉपर एसोसिएशन एक नॉन प्रॉफिट व्यापार संगठन है. ग्लोबल कॉपर उद्योग के एक महत्वपूर्ण हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है. 6 महाद्वीपों में फैली 33 सदस्य कंपनियों के साथ ये एसोसिएशन दुनिया के कुल कॉपर उत्पादन का लगभग आधा हिस्सा बनाती है.
कच्छ कॉपर प्रोडक्शन में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की भारत की महत्वाकांक्षा का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.