Vayam Bharat

आज से खुला अदाणी एंटरप्राइजेज का पहला रिटेल बॉन्ड इश्यू, 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd.) का पहला रिटेल बॉन्ड इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए आज से खुल गया है. अदाणी ग्रुप (Adani Group) की इस फ्लैगशिप कंपनी ने अपना पहला पब्लिक नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) लॉन्च कर दिया है. अदाणी ग्रुप सिक्योर्ड, लिस्टेड और रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल बॉन्ड इश्यू के जरिए 800 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है.

Advertisement

अदाणी एंटरप्राइजेज ने 80 लाख नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी किया है, इसमें हर एक की फेस वैल्यू 1,000 रुपये है. बेस साइज इश्यू 400 करोड़ रुपये है. इसमें 400 करोड़ रुपये तक का ओवर सब्सक्रिप्शन या ग्रीन शू ऑप्शन भी है. इससे कुल साइज 800 करोड़ रुपये तक हो जाएगा.

ये इश्यू 17 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी CARE लिमिटेड ने NCD इश्यू को A+, पॉजिटिव रेटिंग दी है. कंपनी सालाना 9.90% तक की इफेक्टिव यील्ड ऑफर करेगी.

NCDs को इश्यू के पूरे होने पर BSE और NSE पर लिस्ट किया जाएगा. कंपनी का इरादा जुटाई गई रकम का करीब 75% कर्जों को चुकाने में करेगी, बाकी 25% हिस्सा SEBI के दिशानिर्देशों के मुताबिक सामान्य कॉरपोरेट खर्चों में किया जाएगा. ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, ए के कैपिटल और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट इस पब्लिक बॉन्ड इश्यू के लीड मैनेजर हैं.

निवेशकों को कैसे होगा अलॉटमेंट?

निवेशकों को अलॉटमेंट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. कंपनी इससे मिलने वाले पैसा का इस्तेमाल मौजूदा उधार की प्री-पेमेंट या री-पेमेंट के लिए किया जाएगा.

ऑफर डॉक्यूमेंट के मुताबिक हर ऐप्लीकेशन में 10 NCDs का मिनिमम लॉट होगा. एक NCD के मल्टीपल्स और हर सीरीज में 10,000 रुपये की मिनिमम ऐप्लीकेशन वैल्यू होगी.

NCDs 24 महीने, 36 महीने और 60 महीने के टेन्योर में उपलब्ध होंगे. आठ सीरीज में क्वाटर्ली, कम्युलेटिव और एनुअल इंटरेस्ट पेमेंट ऑप्शंस रहेंगे.

Advertisements