Vayam Bharat

अदाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी ने Coredge का अधिग्रहण पूरा किया, जानिए कौन सी सेवाएं देती है कंपनी?

अदाणी एंटरप्राइजेज और अबू धाबी बेस्ड सिरियस इंटरनेशनल होल्डिंग के ज्वाइंट वेंचर ने AI और क्लाउड प्लेटफॉर्म स्टार्टअप Coredge.io का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.

Advertisement

सिरियस डिजिटेक (Sirius Digitech) ने कॉरेज की पेरेंट कंपनी पार्सरलैब्स इंडिया में 77.5% हिस्सेदारी खरीदने के लिए बाइंडिंग एग्रीमेंट किया था. अब इस खरीद को पूरा कर लिया है.

इस खरीद के लिए सिरियस इंटरनेशनल 20,000 रुपये/शेयर खर्च करेगी. इन शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये है.

बता दें सिरियस डिजिटेक ने PIPL में 77.5% खरीदने के लिए 15 जुलाई को पार्सरलैब्स इंडिया के साथ बाइंडिंग एग्रीमेंट किया था. Coredge.io इंडिया में 77.5% हिस्सेदारी PIPL की थी.

सिरियस होल्डिंग ने क्या कहा?

सिरियस इंटरनेशनल होल्डिंग के CEO अजय भाटिया ने कहा, कॉरेज ने ग्लोबल स्तर पर उपलब्ध लेकिन स्थानीय रूप से ऑपरेट होने वाली सॉवरेन AI क्लाउड सर्विस के माध्यम से सॉल्यूशंस को विकसित और बढ़ाने के साथ ग्लोबल प्रजेंस रखती है. उन्होंने कहा कि ये कदम हमारे ग्राहकों और पार्टनर्स को सुरक्षित, भरोसेमंद और लोकलाइज्ड क्लाउड AI टेक्नोलॉजी का पोर्टफोलियो पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.

देश डेटा सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं: जीत अदाणी

अदाणी ग्रुप के डायरेक्टर जीत अदाणी ने कहा कि देश डेटा सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं, इसलिए ये पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि ऑर्गेनाइजेशन के पास अपने डेटा को राष्ट्रीय सीमाओं के भीतर बनाए रखने का विकल्प हो, न कि केवल पब्लिक क्लाउड पर निर्भर रहना पड़े.

जीत अदाणी ने ये भी कहा कि कंप्यूटेशन और सॉवरेन डेटा स्टैक में AI की डिमांड बढ़ने, संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित करने और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सॉवरेन डेटा सेंटर्स की अहमियत काफी बढ़ गई है. जीत ने कहा, इस अधिग्रहण का एक और ये फायदा होगा कि हम AI क्षमताओं को सीधे उन संगठनों के हाथों में देने में कामयाब होंगे, जिन्हें AI ट्रेनिंग और इंफ्रेंसिंग के लिए स्पेशलाइज्ड सॉवरेन क्लाउड सर्विसेज की जरूरत है.

किन-किन देशों में हैं कॉरेज के ग्राहक

कॉरेज एक लोकल डीप टेक स्टार्टअप है, जिसका स्पेशलाइजेशन AI और क्लाउड प्लेटफॉर्म्स में है. ये जापान, सिंगापुर और भारत में अपने ग्राहकों को सर्विसेज उपलब्ध कराती है. कंपनी अपनी पेरेंट कंपनी पार्सरलैब्स के तहत ऑपरेट करती है, जिसका टर्नओवर FY24 में 45.63 करोड़ रुपये रहा था.

Advertisements