अदानी फाउंडेशन (Adani Foundation) ने राजस्थान में महिलाओं के लिए साबुन बनाने, उसकी कीमत तय करने और मार्केटिंग सीखने के लिए तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया. फाउंडेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम राजस्थान के कवाई के 15 गांवों की महिलाओं ने हिस्सा लिया.
फाउंडेशन ने बताया कि ट्रेनिंग कार्यक्रम में साबुन बनाने के सभी पहलुओं की जानकारी दी गई. इसमें महिलाओं को साबुन की कीमत तय करने, वित्त प्रबंधन और अपने उत्पादों के मार्केटिंग के बारे में भी जानकारी दी गई. पोस्ट में आगे कहा गया है कि फाउंडेशन अपने कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.’
इससे पहले, फाउंडेशन ने ‘बटरफ्लाई इफेक्ट’ फ्रेमवर्क भी पेश किया, जो महिलाओं की जीवन भर बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए एक परिवर्तनकारी दृष्टिकोण है. महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से बनाए गए इस फ्रेमवर्क को बुधवार को फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के गोलमेज परामर्श के दौरान साझा किया गया.
गोलमेज परामर्श में प्रमुख शेयर होल्डर्स को एक साथ लाया गया ताकि महिला सशक्तिकरण में तेजी लाने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की जा सके और रास्ते तैयार किए जा सकें. कार्यक्रम में, अदानी फाउंडेशन ने अपनी ‘सपोर्टिंग हर एक्सपोनेंशियल एम्पावरमेंट’ रिपोर्ट भी जारी की, जो एक क्यूरेटेड दस्तावेज है जो महिलाओं को उनके जीवन के हर चरण में सशक्त बनाने के लिए फाउंडेशन के प्रयासों को दर्शाता है.