बारां: अटरू ब्लॉक के कवाई और अर्डान्द में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में अदाणी फॉउन्डेशन ने महत्वपूर्ण आर्थिक सहयोग प्रदान कर आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कवाई की राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बालिकाओं की खो-खो प्रतियोगिता तथा अर्डान्द विद्यालय में रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
दोनों स्थानों पर अदाणी फॉउन्डेशन ने आयोजन की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की, जिससे प्रतिभागियों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हुई. इसके अतिरिक्त, इस साल बारां जिले द्वारा राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है. इस के लिए भी अदाणी फॉउन्डेशन ने एक लाख रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया. यह सहयोग आयोजन की सफलता में सहायक रहा.
राज्यस्तरीय खेल के उद्घाटन समारोह में अदाणी पॉवर लिमिटेड कवाई के प्लांट हैड मुकुर शाह ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि जीवन के मूल्यों को सीखने का माध्यम हैं. ये बच्चों में अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का विकास करते हैं. उन्होंने कहा कि अदाणी फॉउन्डेशन शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में युवाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. शाह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि प्रतियोगिता खेल भावना, उत्साह और सौहार्द से परिपूर्ण रहेगी.