अदाणी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान में 250 MW का सोलर एनर्जी प्लांट चालू किया

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी ने बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर (Adani Green Energy Twenty Four) ने राजस्थान के भीमसर में 250 मेगावाट सोलर एनर्जी प्रोजेक्‍ट शुरू कर दिया है.

Advertisement

अदाणी ग्रुप ने बताया कि इस प्‍लांट के चालू होने के साथ ही अदाणी ग्रीन की कुल ऑपरेशनल रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन क्षमता पिछले सप्ताह के 12,591.1 मेगावाट से बढ़कर 12,841.1 मेगावाट हो गई है.

कंपनी ने आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को प्लांट चालू करने का फैसला किया. इस महीने की शुरुआत में, AGEL ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली स्टेप-डाउन सहायक कंपनी, अदाणी सोलर एनर्जी AP EIGHT प्राइवेट के माध्यम से आंध्र प्रदेश के कडप्पा में एक और 250 मेगावाट की सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट शुरू किया. अदाणी ग्रीन की कुल ऑपरेशनल रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन क्षमता पिछले सप्ताह के 12,591.1 मेगावाट से बढ़कर 12,841.1 मेगावाट हो गई है.

इस बीच, कैंटर फिट्जगेराल्ड रिसर्च ने सोमवार को AGEL पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग और 1,222 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया. ब्रोकरेज ने भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के रूप में AGEL की स्थिति पर प्रकाश डाला, जिसमें सोलर, विंड और हाइब्रिड पावर प्लांट में 11.6 गीगावाट का पोर्टफोलियो है.

अदाणी ग्रीन शेयर प्राइस

AGEL का शेयर दिन के दौरान 1.73% बढ़कर NSE पर 927 रुपये/ शेयर पर पहुंच गया. दोपहर 3:09 बजे बेंचमार्क निफ्टी 50 में 1.24% की बढ़त की तुलना में ये 1.08% बढ़कर 921 रुपये/ शेयर पर कारोबार कर रहा था.

ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले 6 एनालिस्ट्स में से 5 ने शेयर पर ‘Buy’ रेटिंग दी है, और एक ने ‘Sell’ का सुझाव दिया है.

Advertisements