अदाणी ग्रीन एनर्जी के प्रोमोटर Ardour Investment Holding Ltd ने करीब 19 लाख वारंट को इक्विटी शेयर में बदल दिया है. इन शेयरों की कुल कीमत 209 करोड़ रुपये है.
इसी के साथ कंपनी में प्रोमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 61.56% से बढ़कर 61.60% हो गई है. कंपनी ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज को ये जानकारी दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
6.3 करोड़ कनवर्टिबल वारंट
जनवरी 2024 में अदाणी ग्रीन ने Ardour को 6.3 करोड़ कनवर्टिबल वारंट आवंटित किए थे. ये वारंट प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाने के लिए दिए गए थे. प्रति वारंट की वैल्यू 1,480.75 रुपये थी. पहले चरण में 370.19 रुपये/वारंट के दर से राशि मिली.
अब Ardour ने इनमें से 18,84,671 वारंट को ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयरों में बदल दिया है. इसके लिए कंपनी को बाकी राशि ₹1,110.56/वारंट (कुल कीमत का 75%) मिली है.
कंपनी बोर्ड ने दी मंजूरी
कंपनी के बोर्ड ने इन शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है. ये नए शेयर पुराने शेयरों की तरह ही डिविडेंड और वोटिंग जैसे सभी अधिकारों के साथ आएंगे.
Ardour को अब भी करीब 3.55 करोड़ वारंट को कनवर्ट करने का विकल्प है, जिसकी अंतिम तारीख 24 जुलाई 2025 है.
इस घोषणा से पहले अदाणी ग्रीन का शेयर BSE पर 3% गिरकर ₹984.05 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स में 1% की गिरावट रही.