अदाणी ग्रुप के CEO गौतम अदाणी ने महाकुंभ में बनाया महाप्रसाद

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन और मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी मंगलवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Gautam Adani In Mahakumbh) पहुंचे. इस दौरान वह अदाणी ग्रुप और इस्कॉन के साथ मिलकर चलाई जा रही उस किचन में भी पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं के लिए हर दिन महाप्रसाद (Mahaprasad) तैयार किया जा रहा है. मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी ने किचन में पहुंचकर महाप्रसाद सेवा में हिस्सा लिया और खुद महाप्रसाद बनाया. इस दौरान उनके साथ इस्कॉन के सदस्य भी मौजूद रहे.

गौतम अदाणी ने ग्रहण किया महाप्रसाद

महाप्रसाद सेवा में हिस्सा लेने के बाद अदाणी ग्रुप के सीईओ ने खुद भी प्रसाद ग्रहण किया. बता दें कि अदाणी ग्रुप और इस्कॉन मिलकर महाकुंभ में महाप्रसाद सेवा कर रहे हैं. इस दौरान हर दिन 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को भोजन वितरित किया जा रहा है.ये महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से शुरू हुई, जो कि 26 फरवरी तक जारी रहेगी.

(महाकुंभ में गौतम अदाणी ने ग्रहण किया महाप्रसाद)

महाकुंभ में अदाणी ग्रुप की महाप्रसाद सेवा

बता दें कि अदाणी ग्रुप  प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में इस्कॉन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की अनवरत सेवा में जुटा हुआ है. अदाणी ग्रुप इस्कॉन के साथ मिलकर महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण करवा रहा है. इस महाप्रसाद को तैयार इस्कॉन महाप्रसाद सेवा किचन में किया जा रहा है. जहां से हर दिन करीब 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को भोजन कराया जा रहा है. करीब डेढ़ सौ वालंटियर इस काम को करने में लगे हुए हैं.

Advertisements
Advertisement