अदाणी ग्रुप के चेयरमैन और मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी मंगलवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Gautam Adani In Mahakumbh) पहुंचे. इस दौरान वह अदाणी ग्रुप और इस्कॉन के साथ मिलकर चलाई जा रही उस किचन में भी पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं के लिए हर दिन महाप्रसाद (Mahaprasad) तैयार किया जा रहा है. मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी ने किचन में पहुंचकर महाप्रसाद सेवा में हिस्सा लिया और खुद महाप्रसाद बनाया. इस दौरान उनके साथ इस्कॉन के सदस्य भी मौजूद रहे.
अद्भुत, अद्वितीय, एवं अलौकिक!
प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गयी हैं।
कुंभ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई… pic.twitter.com/04kFsieimr
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 21, 2025
गौतम अदाणी ने ग्रहण किया महाप्रसाद
महाप्रसाद सेवा में हिस्सा लेने के बाद अदाणी ग्रुप के सीईओ ने खुद भी प्रसाद ग्रहण किया. बता दें कि अदाणी ग्रुप और इस्कॉन मिलकर महाकुंभ में महाप्रसाद सेवा कर रहे हैं. इस दौरान हर दिन 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को भोजन वितरित किया जा रहा है.ये महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से शुरू हुई, जो कि 26 फरवरी तक जारी रहेगी.
(महाकुंभ में गौतम अदाणी ने ग्रहण किया महाप्रसाद)
महाकुंभ में अदाणी ग्रुप की महाप्रसाद सेवा
#MahaKumbhMela2025 | Prayagraj, Uttar Pradesh: Adani Group Chairman, Gautam Adani along with his wife Priti Adani distributes food to people at the camp of ISKCON Temple
The Adani Group and ISKCON have joined hands to serve meals to devotees at the Maha Kumbh Mela in Prayagraj.… pic.twitter.com/If6IZk44Lv
— ANI (@ANI) January 21, 2025
बता दें कि अदाणी ग्रुप प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में इस्कॉन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की अनवरत सेवा में जुटा हुआ है. अदाणी ग्रुप इस्कॉन के साथ मिलकर महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण करवा रहा है. इस महाप्रसाद को तैयार इस्कॉन महाप्रसाद सेवा किचन में किया जा रहा है. जहां से हर दिन करीब 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को भोजन कराया जा रहा है. करीब डेढ़ सौ वालंटियर इस काम को करने में लगे हुए हैं.