अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने की झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन से मुलाकात, राज्य में निवेश पर हुई चर्चा

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की. मुलाकात की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) द्वारा जारी एक बयान में दी गई.

Advertisement

गौतम अदाणी शुक्रवार शाम को रांची में मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे. सोरेन के साथ उनकी बैठक लगभग दो घंटे तक चली. CMO के बयान में कहा गया, “अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनके आवासीय कार्यालय में एक औपचारिक बैठक की. इस मौके पर झारखंड में निवेश से संबंधित कई विषयों पर चर्चा हुई.”

यह गौतम अदाणी और CM सोरेन की पहली मुलाकात थी, जब पिछले साल नवंबर में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने झारखंड में लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की थी.

अदाणी ग्रुप ने गोड्डा में 1,600 मेगावाट का एक बिजली संयंत्र स्थापित किया है, जो पड़ोसी देश बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति करता है.

Advertisements