Vayam Bharat

अदाणी ग्रुप ने बढ़ाया मदद का हाथ; गौतम अदाणी ने राहत कोष में दिया ₹5 करोड़ का योगदान

केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद आए भूस्खलन के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस बीच पीड़ितों की मदद के लिए अदाणी ग्रुप आगे आया है. अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने केरल मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान दिया है, ताकि लैंडस्लाइड से प्रभावित लोगों की मदद की जा सके.

Advertisement

गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. गौतम अदाणी ने कहा, “हम इस मुश्किल वक्त में केरल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है और जो लैंडस्लाइड से प्रभावित हुए हैं. हमें उम्मीद है कि हमारा योगदान कुछ हद तक उनके दर्द को कम करने में मददगार साबित होगा. साथ ही इससे राहत प्रयासों में भी मदद मिलेगी.”

केरल के वायनाड में सोमवार देर रात भूस्खलन हुआ. भूस्खलन में मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांव बह गए. मरने वालों की संख्या 150 से ज्यादा हो गई है. 130 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 100 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं.

केरल में भूस्खलन में फंसे लोगों की मदद के लिए आर्मी, वायुसेना, NDRF, SDRF, पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीमें जुटी हैं. रेस्क्यू टीम ने अब तक 800 लोगों को बचा लिया है.

गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद में बताया- “23-24 जुलाई को ही केरल सरकार को अलर्ट किया गया था, सरकार समय रहते लोगों को हटाती तो इतना नुकसान नहीं होता.”

Advertisements