अदाणी पोर्ट एंड एसईज़ेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (MD) तथा CEO करण अदाणी ने कहा कि राजस्थान में अदाणी समूह की पहलों के चलते 37,000 से ज़्यादा रोज़गार पैदा हुए हैं.
मुंबई में आयोजित राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान करण अदाणी ने राजस्थान सरकार की इंडस्ट्री-फ़्रेंडली माहौल तैयार करने की कोशिशों की तारीफ़ की, और कहा कि अदाणी समूह ने जैसलमेर और बाड़मेर में 5 गीगावॉट क्षमता वाले पॉवर प्लान्ट स्थापित किए हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में APSEZ के MD ने कहा, “राजस्थान इस वक्त तरक्की के नए युग के मुहाने पर खड़ा है… उद्योग अनुकूल वातावरण बनाने के लिए राजस्थान सरकार का सक्रिय दृष्टिकोण सराहनीय है… सिर्फ़ 8 माह के कम समय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के लिए निवेश का अच्छा माहौल तैयार किया है…”
“In a short span of 8 months, the CM has created an investment friendly ecosystem. The policies launched by the Chief Minister Shri Bhajan Lal Sharma Ji are architecting a Resurgent and Rising Rajasthan.”
– Shri Karan Adani, MD Adani Ports & Adani Cements@Adaniports @RajCMO… pic.twitter.com/kIHni0IODH
— Rising Rajasthan (@biprajasthan) August 30, 2024
करण अदाणी ने कहा, “राज्य सरकार (राजस्थान सरकार) ने अपनी नीतियों से जो मोमेंटम तैयार किया है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना के अनुरूप है… यहां की पॉलिसी एलाइन्ड हैं… अदाणी ग्रुप में हम साझेदारी में विश्वास करते हैं और राजस्थान विकास में हमारा सबसे मज़बूत पार्टनर है…”
इसके बाद उन्होंने बताया, “जैसलमेर और बाड़मेर में हमने 30,000 करोड़ रुपये की लागत से 5 GW का सोलर पार्क इन्स्टॉल किया है… राजस्थान में हमारे तीन सीमेंट प्लान्ट हैं, जिनके लिए हमने 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है… हमने थर्मल पॉवर जेनरेशन फैसिलिटी के लिए 8,000 करोड़ का निवेश किया है… इसके अलावा, हमने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास में भी निवेश किया है… हमने राजस्थान में कुल 70,000 करोड़ का निवेश किया है, जिससे 37,000 लोगों को जॉब्स मिली हैं…”