अदाणी ग्रुप ने अहमदाबाद के बेलवेडेयर गोल्फ एंड कंट्री क्लब में अदाणी-PGT ट्रेनिंग एकेडमी के शुभारंभ के साथ गोल्फ की पेशेवर दुनिया में कदम रखा. इस एकेडमी को भारत में पुरुषों के पेशेवर गोल्फ की आधिकारिक मान्यता देने वाली संस्था, प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया है. एकेडमी के लॉन्च के मौके अवसर पर भारत के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव भी मौजूद थे.
Delighted to tee off our collaboration with Kapil paaji & @pgtofindia at the Belvedere Golf and Country Club, Ahmedabad. Eager to contribute towards the growth of Indian professional golf and cultivate global champions! ⛳🇮🇳 pic.twitter.com/lcMwv7uYSQ
— Pranav Adani (@PranavAdani) March 29, 2025
अदाणी ग्रुप प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के साथ पार्टनरशिप में 2025 में अदाणी इनविटेशनल गोल्फ चैंपियनशिप भी शुरू करेगा. इस पहल का उद्देश्य गोल्फ को बढ़ावा देना, इसकी पहुंच को व्यापक बनाना और खेल को मुख्यधारा के रूप में स्थापित करना है. यह पहल भारत से अगली पीढ़ी के वैश्विक चैंपियनों को तैयार करने में भी मदद करेगी.