Vayam Bharat

अडानी ग्रुप ने किया बड़ा ऐलान! इस कंपनी ने बनाया 80 हजार करोड़ रुपये का प्लान, इन सेक्टर्स पर रहेगा फोकस

मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी का ग्रुप (Adani Group) लगातार नए प्रोजेक्ट्स में निवेश को बढ़ा रहा है. अब अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) में विभिन्न कारोबार क्षेत्रों में 80,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. अडानी एंटरप्राइजेज का बिजनेस रिन्यूएबल एनर्जी से लेकर एयरपोर्ट और डाटा सेंटर्स जैसे सेक्टर में है. कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 के पूंजीगत व्यय का एक बड़ा हिस्सा रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस और एयरपोर्ट्स पर होगा. रिन्यूएबल एनर्जी और एयरपोर्ट सेगमेंट में करीब 50,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय होगा. इस ग्रुप की अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) सोलर मॉड्यूल बनाती है. यह सूर्य के प्रकाश को बिजली और ग्रीन हाइड्रोजन में बदलता है. सौरभ ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे की वजह से हम सड़क क्षेत्र में भी 12,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. बाकी रकम कारोबारी क्षेत्रों में खर्च की जाएगी.

Advertisement

अडानी एंटरप्राइजेज के डिप्टी चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर सौरभ शाह ने एक विश्लेषक कॉल में बताया कि कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 के पूंजीगत व्यय का एक बड़ा हिस्सा नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार और हवाई अड्डों पर होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हम 2024-25 में लगभग 80,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय पर विचार कर रहे हैं. जिसमें से एक बड़ा हिस्सा…ANIL और हवाई अड्डा कारोबार में जाएगा. इन क्षेत्रों में लगभग 50,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय होगा.’’ अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) सौर मॉड्यूल बनाती है जो सूर्य के प्रकाश को बिजली और हरित हाइड्रोजन में परिवर्तित करता है. उन्होंने कहा, ‘‘फिर तीसरा हिस्सा सड़कों का होगा. गंगा एक्सप्रेसवे के कारण सड़क क्षेत्र में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. शेष राशि अन्य कारोबार क्षेत्रों पर खर्च की जाएगी.’’

उन्होंने कहा कि हम अपनी PVC परियोजना भी शुरू करने जा रहे हैं. ऐसे में PVC कारोबार में 10,000 करोड़ रुपये लगाए जाएंगे. शेष 5,000 करोड़ रुपये डाटा केंद्रों पर खर्च होंगे. शाह ने कहा कि ANIL 10 गीगावाट सौर मॉड्यूल के साथ-साथ तीन गीगावाट पवन टर्बाइन का उत्पादन करने के लिए कारखानों को लक्षित कर रही है.

इधर अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में तेजी भी देखने को मिल रही है. अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर बीते शुक्रवार को 1.37 फीसदी के उछाल के साथ 2,803.90 रुपये पर बंद हुए थे. इसने पिछले 6 महीने में करीब 27 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं बीते एक साल में निवेशकों को 46.34 फीसदी का रिटर्न मिला है. अगर पिछले 5 वर्षों की बात करें तो अडानी एंटरप्राइजेज ने 2,250.29 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Advertisements