लोकसभा चुनाव के परिणामों में शेयर बाजार में सुनामी ला दी थी. इस सुनामी में सबसे ज्यादा अडानी ग्रुप को नुकसान हुआ. लेकिन जैसे-जैसे नई सरकार बनने की राह साफ होती दिखाई दे रही है, वैसे-वैसे शेयर बाजार में हुए नुकसान की भी भरपाई हो रही है. अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी की संपत्ति में ही लगभग 2.59 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया.
मंगलवार को मचे भूचाल के बाद गौतम अडानी ने 3.64 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए थे. लेकिन बुधवार को उनकी संपत्ति में लगभग 2.59 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अडानी ग्रुप की लगभग सभी कंपनियों ने तेजी से रिकवरी करने की कोशिश की है. ग्रुप में शामिल 10 कंपनियों में से 9 के शेयरों में तेजी दर्ज हो रही है.
*इन कंपनियों के शेयर में आया उछाल*
• अडानी पावर का शेयर 0.32 फीसदी
• अडानी विल्मर का शेयर 0.77 फीसदी
• अडानी टोटल गैस का शेयर 2.67 फीसदी
• NDTV का शेयर 3.26 फीसदी
• ACC का शेयर 5.20 फीसदी
• अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 6.02 फीसदी
• अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 7.47 फीसदी
• अडानी पोर्ट्स का शेयर 8.59 फीसदी
• अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 11.01 फीसदी
केवल 24 घंटे में ही अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. ग्रुप को जब भारी नुकसान का सामना करना पड़ा तब मार्केट कैप 15,78,346.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था, जो बुधवार को बढ़कर 18,37,837.05 करोड़ रुपये हो गया.
गुरुवार को भी ये स्टॉक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम से हुए नुकसान की भरपाई नई सरकार के बनने से हो जाएगी.