Vayam Bharat

तंजानिया में $900 मिलियन की पावर लाइन प्रोजेक्ट में निवेश करेगा अदाणी ग्रुप

तंजानिया (Tanzania) $900 मिलियन की पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) प्रोजेक्ट के तहत हाई वोल्टेज पावर लाइंस के निर्माण के लिए अदाणी ग्रुप के साथ बातचीत कर रहा है. ये जानकारी तंजानिया के एक अधिकारी ने दी है. न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अदाणी ग्रुप ने इस प्रोजेक्ट में अपनी रुचि जताई है.

Advertisement

अदाणी ग्रुप ने प्रोजेक्ट में जताई रुचि

तंजानिया के पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप सेंटर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डेविड काफुलिला ने बताया कि अदाणी ग्रुप ने इस प्रोजेक्ट में अपनी रुचि जताई है. तंजानिया $300 मिलियन की एक और पावर लाइन प्रोजेक्ट के लिए ब्रिटेन की कंपनी ग्रिडवर्क्स डेवलपमेंट पार्टनर्स के साथ भी बातचीत कर रहा है.

गौतम अदाणी की कंपनी पूर्वी अफ्रीका में अपने निवेश का विस्तार कर रही है. बता दें, तंजानिया ने मई में अदाणी ग्रुप को दार एस सलाम (Dar es Salaam) पोर्ट पर सबसे प्रमुख कंटेनर टर्मिनल चलाने के लिए 30 साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया था.

केन्या में भी बिजली ट्रांसमिशन कंपनी के साथ बातचीत

अदाणी ग्रुप की बातचीत केन्या में भी बिजली ट्रांसमिशन कंपनी के साथ चल रही है, जिसमें $736 मिलियन की हाई वोल्टेज पावर लाइंस बनाने का कॉन्ट्रैक्ट शामिल है. इसके साथ अदाणी ग्रुप ने केन्या के नैरोबी एयरपोर्ट का ऑपरेशन करने का प्रस्ताव दिया था. इस प्रस्ताव का केन्या में काफी विरोध हुआ है.

Advertisements