अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने महाराष्ट्र में 6,600 मेगावाट हाइब्रिड सोलर और थर्मल बिजली सप्लाई करने की बोली जीती है. ये आदेश महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (MSEDCL) ने जारी किया गया है.
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd), जो ग्रुप की रीन्युएबल एनर्जी (Renewable Energy) पर काम करने वाली कंपनी है, ये कंपनी 5 गीगावॉट (5000 मेगावाट) सोलर पावर की सप्लाई के लिए MSEDCL के साथ लॉन्ग टर्म पावर खरीद पर करार करेगी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
लेटर ऑप इंटेंट के मुताबिक, महाराष्ट्र को ये बिजली सप्लाई गुजरात के कच्छ जिले के खावड़ा में डेवलप किए जा रहे रीन्युएबल एनर्जी पार्क से की जाएगी.
इसके अलावा अदाणी ग्रुप की एक और कंपनी अदाणी पावर (Adani Power Ltd) भी महाराष्ट्र को 1496 मेगावाट थर्मल पावर सप्लाई के लिए MSEDCL से साथ एक लॉन्ग टर्म करेगी. अदाणी पावर ये सप्लाई अपने 1600 मेगावाट की नई अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट के जरिए करेगी.
कंपनी के प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने कहा कि, “अदाणी पावर को महाराष्ट्र जैसे अग्रणी इंडस्ट्रियल स्टेट को पावर सप्लाई करने के साथ पार्टनरशिप करने पर गर्व है.”
अदाणी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक सागर अदाणी के मुताबिक, MSEDCL के साथ समझौता एक स्थायी भविष्य के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. अदाणी ग्रीन 50 गीगावॉट के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत अच्छी स्थिति में है. क्योंकि हम स्ट्रेटेजिक लोकेशंस पर हैं. हमारे पास रीन्युएबल्स और स्टोरेज सॉल्यूशंस का पोर्टफोलियो मिक्स है. मजबूत सप्लाई चेन है और क्लियर इवैक्यूएशन योजनाएं हैं.