Vayam Bharat

अडानी ग्रुप की बड़ी छलांग, पड़ोसी देश भूटान में बनाएगा 570 MW का ग्रीन हाइड्रो प्लांट

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने रविवार को थिम्पू में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक (Jigme Khesar Namgyel Wangchuck) और प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे (Dasho Tshering Tobgay) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भूटान में 570 MW के ग्रीन हाइड्रो प्लांट के निर्माण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने पड़ोसी देश में बुनियादी ढांचे के विकास में भी सहयोग करने की बात कही.

Advertisement

इसको लेकर गौतम अदाणी ने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “भूटान के माननीय प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे के साथ मुलाकात बहुत ही रोमांचक रही. चुखा प्रांत में 570 मेगावाट के हरित हाइड्रो प्लांट के लिए ड्रक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (DGPC) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. महामहिम राजा के विजन को आगे बढ़ाते हुए और पूरे देश में व्यापक बुनियादी ढांचे की पहल को आगे बढ़ाते हुए पीएम भूटान को देखना सराहनीय है.”

गौतम अदाणी ने ट्विटर पर शेयर किए गए पोस्ट में कहा कि राजा से मिलकर उन्होंने खुद को सम्मानित महसूस किया और भूटान के लिए उनके विजव और “बड़े कंप्यूटिंग सेंटर व डेटा फैसिलिटी सहित गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी के लिए महत्वाकांक्षी इको-फेंडली मास्टरप्लान” से प्रेरित हुए.

उन्होंने कहा, अदाणी समूह भूटान में हाइड्रो और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक है.

उन्होंने कहा, “कार्बन नेगेटिव राष्ट्र के लिए ग्रीन एनर्जी मैनेजमेंट के साथ-साथ इन परिवर्तनकारी योजनाओं के लिए सहयोग करने को लेकर उत्साहित हूं.”

पिछले साल नवंबर में गौतम अदाणी ने भूटान नरेश से मुलाकात की थी और कहा था कि वे “अपने खुशहाल और गर्मजोशी से भरे पड़ोसी” के लिए ग्रीन इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट में योगदान देने के लिए अदाणी समूह के लिए अवसरों का पता लगाने के लिए उत्साहित हैं.

Advertisements