अदाणी ग्रुप का FY25 में शानदार प्रदर्शन, तेजी से कम किया कर्ज का बोझ, EBITDA में रिकॉर्ड बढ़त

अदाणी ग्रुप ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में अपनी वित्तीय स्थिति को और मजबूत किया है. कंपनी ने बताया कि उसका नेट कर्ज-EBITDA (Net Debt-to-EBITDA) अनुपात घटकर 2.6 गुना रह गया है, जो FY19 में 3.8 गुना था. ये जानकारी ग्रुप की हालिया फाइनेंशियल और क्रेडिट रिपोर्ट में दी गई है.

EBITDA में रिकॉर्ड बढ़त

मार्च 2025 को खत्म हुए साल में अदाणी पोर्टफोलियो ने रिकॉर्ड ₹89,806 करोड़ का EBITDA (ब्याज, टैक्स, मूल्यह्रास से पहले की कमाई) दर्ज की, जो पिछले साल की तुलना में 8.2% ज़्यादा है. इसमें से करीब 82% कमाई ग्रुप के कोर इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस से हुई है, जिसमें यूटिलिटीज, ट्रांसपोर्ट और अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ के तहत आने वाले अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शामिल हैं.

कैश रिजर्व और कर्ज भुगतान की स्थिति

31 मार्च 2025 तक अदाणी ग्रुप के पास ₹53,843 करोड़ कैश रिजर्व मौजूद था, जो उसके कुल कर्ज का 18.5% है. यह रकम 21 महीने तक कर्ज की किश्तों को चुकाने के लिए पर्याप्त है. ग्रुप की नीति है कि उसके पास कम से कम 12 महीने और 1 दिन तक की कर्ज चुकाने योग्य नकदी मौजूद होनी चाहिए.

बेहतर एसेट क्वालिटी और कम ब्याज दर

FY25 में ग्रुप की कुल EBITDA में से करीब 90% कमाई डोमेस्टिक असेट्स से आई, जिन्हें AA या उससे ऊपर की क्रेडिट रेटिंग मिली है. छह साल पहले यह आंकड़ा सिर्फ 48% था. इस साल करीब 50% EBITDA AAA रेटेड एसेट्स से आया है.

वहीं, कर्ज पर औसतन ब्याज दर घटकर 7.9% रह गई है, जो FY24 में 9% और FY19 में 10.3% थी. इसके साथ ही इंटरेस्ट कवरेज रेशियो भी बढ़कर 2.3x हो गया है, जो पिछले साल 2.0x था.

कुल संपत्तियों में इजाफा

FY25 में ग्रुप ने ₹1.26 लाख करोड़ की नई संपत्तियां जोड़ीं, जिससे कुल एसेट्स बढ़कर ₹6.1 लाख करोड़ हो गई हैं. फंड फ्लो फ्रॉम ऑपरेशंस में भी 13.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो अब ₹66,527 करोड़ हो गया है. इससे ग्रुप की कर्ज वहन क्षमता और परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार हुआ है.

Advertisements
Advertisement