अदाणी पोर्ट्स गुजरात के कांडला बंदरगाह पर विकसित करेगी बहुउद्देश्यीय घाट, FY27 तक हो जाएगा चालू

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशनल इकनॉमिक जोन (एपी-सेज) ने गुजरात के कांडला स्थित दीनदयाल बंदरगाह पर घाट संख्या 13 को विकसित करने के लिए डीपीए कंटेनर एंड क्लीन कार्गो टर्मिनल लि. के साथ एक रियायती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि APSEZ ने एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी डीपीए कंटेनर एंड क्लीन कार्गो टर्मिनल लि. का गठन किया है. यह घाट यानी जहाज ठहरने के स्थान का परिचालन करेगी.

घाट बहुउद्देशीय कार्गो को संभालेगा और इसके वित्त वर्ष 2026-27 में चालू होने की उम्मीद है. APSEZ को जुलाई, 2024 में, 30 साल की रियायती अवधि के लिए घाट के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए आशय पत्र मिला था.

बयान के अनुसार, APSEZ कंटेनर कार्गो सहित बहुउद्देश्यीय कार्गो के लिए डिजाइन, बनाओ, वित्त, परिचालन और सौंप दो (DBFOT) मॉडल के तहत घाट का विकास करेगी. घाट संख्या 13, 300 मीटर लंबा होगा और इसकी सालाना क्षमता 57 लाख टन है. इसके वित्त वर्ष 2026-27 में चालू होने की संभावना है.

APSEZ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और पूर्णकालिक निदेशक अश्विनी गुप्ता ने कहा, ‘‘घाट संख्या 13 दीनदयाल बंदरगाह पर हमारी उपस्थिति में विविधता लाएगा. अब हम बंदरगाह पर बहुउद्देशीय स्वच्छ कार्गो को संभालेंगे. इसके अलावा ड्राई थोक कार्गो को भी संभालेंगे जो हम पहले से ही संभालते हैं.’’

Advertisements
Advertisement