Vayam Bharat

अदाणी पोर्ट्स ने ग्लोबल OSV ऑपरेटर एस्ट्रो में 80% हिस्सा खरीदा, ₹1551 करोड़ में हुई डील

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) ने ग्लोबल ऑफशोर सपोर्ट वेसेल (OSV) ऑपरेटर एस्ट्रो में 80 फ़ीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. अदाणी पोर्ट्स ने यह डील 18.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹1551 करोड़) में की है. एस्ट्रो अधिग्रहण 23.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹1970 करोड़) की एंटरप्राइज़ वैल्यू पर हुआ है. कंपनी का कहना है कि इस डील के पहले वर्ष से ही यह वैल्यू बढ़ाने वाला साबित हो सकता है.

Advertisement

कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि एस्ट्रो साल 2009 से शुरू हुई, और मिडिल ईस्ट, भारत, ईस्ट एशिया और अफ्रीका में लीडिंग ग्लोबल OSV ऑपरेटर है. एस्ट्रो के पास 26 OSV का बेड़ा है, जिसमें एंकर हैंडलिंग टग्स (AHT), फ्लैट टॉप बार्ज, मल्टीपर्पज सपोर्ट वेसल्स (MPSV) और वर्कबोट शामिल हैं और ये वेसेल मैनेजमेंट और कॉम्प्लीमेंटरी सर्विसेज़ देते हैं.

APSEZ के पूर्णकालिक डायरेक्टर और CEO अश्विनी गुप्ता ने बताया कि एस्ट्रो का अधिग्रहण “दुनिया के सबसे बड़े समुद्री ऑपरेटरों में से एक बनने के हमारे रोडमैप का हिस्सा है…”

अश्विनी गुप्ता ने कहा, “एस्ट्रो हमारे 142 टग और ड्रेजर के मौजूदा बेड़े में 26 OSV जोड़ देगा, जिससे इनकी संख्या 168 पहुंच जाएगी… यह अधिग्रहण हमें अरब की खाड़ी, भारतीय उपमहाद्वीप और पूर्व एशिया में हमें और मज़बूत करते हुए टियर-1 ग्राहकों की प्रभावशाली सूची तक पहुंच देगा…”

एस्ट्रो के पास कई बड़े ग्राहक हैं, जिनमें NMDC, मैकडरमॉट, COOEC, लार्सन एंड टूब्रो और सैपेम शामिल हैं. एस्ट्रो ऑफशोर फैब्रीकेशन और कंस्ट्रक्शन और ऑफशोर ट्रांसपोर्टेशन मार्केट्स का बड़ा खिलाड़ी है.

ऑफशोर प्लेटफार्म्स, तेल और गैस क्षेत्रों और सब-सी फैसिलिटीज़ को बनाने और उनका रखरखाव करने में एस्ट्रो का गहरा अनुभव है, जो इसे ऑफशोर एक्सप्लोरेशन और ड्रिलिंग मार्केट्स में ग्राहकों को अत्याधुनिक सेवाएं देने में सक्षम बनाता है.

Advertisements