Q4 में Adani Ports की बंपर कमाई, शेयरहोल्डर्स को दिया डिविडेंड का तोहफा, जानें कितना है नेट प्रॉफिट?

Adani Ports Q4 Results: Adani Ports के चौथी तिमाही के नतीजों ने बाजार में हलचल मचा दी है। मार्च तिमाही में 3,023 करोड़ का मुनाफा कंपनी की पोर्ट से आगे लॉजिस्टिक्स और मरीन सेवाओं में भी मजबूत मौजूदगी को दिखाता है।

Advertisement

मार्च 2024 में खत्म हुई Q4 में कंपनी ने 3,023 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल 2,025 करोड़ था, यानि 50% की उछाल। सिर्फ मुनाफा ही नहीं, कंपनी की कमाई 8,488 करोड़ तक पहुंच गई, जो साल दर साल 23% की ग्रोथ है।

Q4 में कंपनी ने 117.9 मिलियन टन (MMT) कार्गो हैंडल किया। अकेले मुंद्रा पोर्ट ने 50.7 MMT का आंकड़ा छू लिया और पूरे साल में 200 MMT पार करने वाला भारत का पहला पोर्ट बन गया।

Advertisements