Vayam Bharat

UPI पेमेंट और ई-कॉमर्स में अडानी की एंट्री! Google से Paytm तक की बढ़ेगी टेंशन

गौतम अडानी समूह ई-कॉमर्स और फाइनेंस सेक्टर में कारोबार विस्तार की योजना बना रहा है. समूह ना सिर्फ UPI के लिए लाइसेंस आवेदन करने वाला है बल्कि को-ब्रांडेड अडानी क्रेडिट कार्ड के लिए बैंकों के साथ बातचीत भी कर रहा है. हालांकि, अडानी समूह ने इस खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. अडानी समूह के इस नए कदम से गूगल और Paytm जैसे प्रतियोगी कंपनियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Advertisement

एक रिपोर्ट के मुताबिक अडानी समूह ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग की पेशकश करने के लिए बातचीत कर रहा है. ONDC सरकार समर्थित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है. यहां सेलर और बायर यानी ग्राहक दोनों एक-दूसरे से डायरेक्ट मिलते हैं. इस प्लेटफॉर्म से शॉपिंग करने के लिए पेमेंट ऐप का होना जरूरी है. अगर अडानी समूह के नए प्रयास को अंतिम रूप दे दिया जाता है तो ग्राहकों को सर्विसेज कंज्यूमर ऐप Adani One के माध्यम से उपलब्ध होंगी. बता दें कि यह ऐप 2022 के अंत में लॉन्च किया गया था. इस ऐप पर उड़ान और होटल बुकिंग जैसी ट्रैवलिंग सर्विसेज मिलती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक समूह के ई-कॉमर्स और पेमेंट प्लेटफॉर्म सबसे पहले अपने वर्तमान ग्राहकों को टारगेट करेंगे.

अडानी समूह के कई प्रतियोगी होंगे. उदाहरण के लिए गूगल, PhonePe पहले से ही UPI-आधारित पेमेंट ऐप चला रहे हैं जबकि Paytm और Tata जैसे घरेलू समूह ONDC के माध्यम से किराना और फैशन खरीदारी की पेशकश करते हैं.

बेंगलुरु स्थित टेक एक्सपर्ट जयंत कोल्ला ने कहा, “इस देश को सिर्फ तीन कारोबारी समूह चला रहे हैं – टाटा, अंबानी और अडानी. अडानी उन तीन समूहों में से एक है जिनके पास जरूरी कंज्यूमर प्रोडक्ट वाले बिजनेस नहीं हैं.” ऐसे में यह नई पहल अडानी समूह के लिए नए दरवाजे खोलेगा.

Advertisements