Left Banner
Right Banner

कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी के मालिक अदार पूनावाला खरीद सकते हैं RCB, सोशल मीडिया पर दिया संकेत

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बिकने की खबरों के बीच बड़ा नाम सामने आया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ और कोविशील्ड वैक्सीन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले अदार पूनावाला ने सोशल मीडिया पर ऐसा संकेत दिया है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह RCB की टीम खरीद सकते हैं.

दरअसल, आईपीएल के पहले कमिश्नर ललित मोदी ने हाल ही में दावा किया था कि RCB को खरीदने से बेहतर निवेश फिलहाल कोई नहीं हो सकता. इसके बाद अदार पूनावाला ने एक्स पर लिखा, “सही वैल्यूएशन पर, RCB एक बेहतरीन टीम है…” उनके इस बयान से यह अटकलें तेज हो गईं कि वह RCB की मालिक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स (डियाजियो ग्रुप) से बातचीत कर सकते हैं.

बता दें कि अदार पूनावाला देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए है. वे धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदकर पहले ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं. वहीं उनके पिता साइरस पूनावाला की कंपनी एसआईआई की वैल्यूएशन 2.5 से 3 लाख करोड़ रुपए आंकी जाती है. अब पूनावाला का यह नया कदम क्रिकेट की दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकता है.

Advertisements
Advertisement