उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक बेहद चौकानें वाली खबर आयी है जहां स्योहारा थाना इलाके के काजमपुर के रहने वाले वरुण चौहान नाम के एक कारोबारी ने ऑनलाइन गेम्स में करोड़ों रुपए हारने के बाद फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. वरूण चौहान को ऑनलाइन गेम्स खेलने की ऐसी लत लगी कि वह रात दिन ऑनलाइन गेम्स खेलता रहता था. एक दो बार जीता भी लेकिन तीन महीने में एक करोड रूपये हार बैठा. इसी लत में 85 बीघे जमीन में से 35 बीघा जमीन भी बिक गयी. यहां तक कि कर्ज भी ले लिया इसके बाद भी ऑनलाइन गेम खेलना जारी रहा. फिर इसी कर्ज से परेशान होकर वरूण चौहान ने खुदकुशी कर ली.
स्योहारा थाने के काजमपुर गांव के निवासी वरुण चौहान का मुरादाबाद में आरओ वाटर का कारोबार है. वह रोजाना सुबह अपने गांव से मुरादाबाद जाता था और शाम को स्योहारा वापस लौटता था. वरूण के पिता की भी चार वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी थी.