गांव कस्बे से लेकर महानगर भी अब ऑनलाइन सट्टे की चपेट में आ चुके हैं. मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. टीकमगढ़ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर हत्याकांड का किया खुलासा, युवक की हत्या करने वाला आरोपी और कोई नहीं बल्कि उसका ही दोस्त निकला. हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया की नन्नी टेहरी गांव के पास 7 सितंबर 2024 को एक युवक की लाश मिली थी, पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो शव लखन रैकवार का था.
लखन लुडियाखेरा गांव का रहने वाला था. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर हत्या का केस दर्ज किया था, लेकिन जब पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की तो युक के हत्या के पीछे उसके दोस्त का हाथ था. पुलिस ने दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के दोस्त से पुलिस ने केस से जुड़े सभी पहलुओं पर सख्ती से बात की तो उसने कबूल कर लिया.
दस हजार रुपए का इनाम किया घोषित
पुलिस ने इस मामले में मृतक के दोस्त को पकड़ने के लिए दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. हत्या का खुलासा करते हुए बुडेरा पुलिस ने बताया कि शक के आधार पर मृतक के दोस्त दिनेश रैकवार को हिरासत में लिया गया. उससे सख्ती के साथ पूछताछ की तो आरोपी ने अपराध करना कबूल कर लिया. दिनेश ने पुलिस को बताया कि वो ऑनलाइन जुआ की एप्लीकेशन से अपने मोबाइल से सट्टे लगाता था, इसमें वह अभी तक डेढ़ लाख रुपये हार गया था.
वारदात वाले दिन आरोपी और मृतक ने ऑनलाइन जुआ खेला था, जिसमें वह 5000 हार गया था. इस हार के आधे रुपए 2500 हजार रुपये मृतक लखन से मांग रहा था, लेकिन मृतक ने आरोपी से हारे हुए रुपए नहीं दिए थे. इस कारण दोनों में काफी झगड़ा हुआ और आरोपी ने मृतक लखन की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को फेंक कर मौके से फरार हो गया था, ऑनलाइन सट्टे की लत ने एक दोस्त को अपने ही दोस्त का हत्यारा बना दिया.