Vayam Bharat

अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ का बिलासपुर जिले का दौरा, शासकीय योजनाओं का किया निरीक्षण

बिलासपुर :अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल और जिले के प्रभारी सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने आज बिलासपुर जिले का दौरा किया और शासकीय योजनाओं के कार्यों की जमीनी स्तर पर जांच की. उन्होंने बिल्हा और तखतपुर के गांवों का दौरा किया, जहां उन्होंने धान खरीदी केंद्र, प्रधानमंत्री आवास योजना और नारी शक्ति गारमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण किया.

Advertisement

धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण:
मनोज कुमार पिंगुआ ने बिल्हा ब्लॉक के हिरीं धान खरीदी केंद्र पर किसानों से मुलाकात की और वहां की व्यवस्था देखी. उन्होंने अधिकारियों को धान उठाव को तेज करने के निर्देश दिए और किसानों की सुविधाओं को सुनिश्चित करने की बात की.

प्रधानमंत्री आवास योजना:
इसके बाद,  पिंगुआ ने तखतपुर ब्लॉक के गनियारी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों का निरीक्षण किया. उन्होंने योजना के लाभार्थियों से बातचीत की और इस योजना को पूरा करने के निर्देश दिए.

नारी शक्ति गारमेंट फैक्ट्री:
मनोज कुमार पिंगुआ ने गनियारी स्थित नारी शक्ति गारमेंट फैक्ट्री का भी दौरा किया, जहां 100 महिलाएं सिलाई का काम कर रही हैं. उन्होंने महिलाओं के काम की सराहना की और उन्हें बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए.

सकरी थाने का निरीक्षण:
अंत में, मनोज कुमार पिंगुआ ने सकरी थाने का निरीक्षण किया और वहां के रिकॉर्ड की जांच की. इस दौरान कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार और अन्य अधिकारी भी उनके साथ थे.

Advertisements