Vayam Bharat

लखनऊ गैंगरेप मामले में सरोजिनी नगर थाने के एडिशनल SHO सस्पेंड, FIR दर्ज करने में लापरवाही का आरोप

लखनऊ में 5वीं क्लास की छात्रा का किडनैप कर गैंगरेप करने के मामले में सरोजिनी नगर थाने के एडिशनल SHO अनवर अहमद को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस अधिकारी पर पीड़ित पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही बरतने का आरोप है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर अनवर अहमद के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं. इस मामले में पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से 21 वर्षीय मुख्य आरोपी दानिश को जेल भेज दिया गया है. जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है, उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है.

होटल पर भी कसेगा शिकंजा, जांच शुरू

पुलिस ने लोक बंधु अस्पताल के पास स्थित उस होटल की भी जांच शुरू कर दी है, जिसमें नाबालिग को लाकर उसका गैंगरेप किया गया. होटल में फायर की एनओसी से लेकर सुरक्षा के इंतजामों की जांच की जा रही है. नाबालिग बच्चों को बिना जांच पड़ताल और पहचान पत्र के कमरा देने की भी बात सामने आई है, जिसके बाद अब होटल मालिक पर भी शिकंजा कसा जाएगा.

स्कूल से लौटते समय किया था किडनैप

बीते सोमवार को जब 14 वर्षीय छात्रा स्कूल के बाद घर लौट रही थी तभी कार सवार दो युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और फिर लोक बंधु अस्पताल के पास स्थित होटल में ले जाकर गैंगरेप किया. पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद उन्होंने लड़की को उसके घर के पास छोड़ दिया और भाग गए. पीड़ित पिता की तहरीर पर सरोजिनी नगर पुलिस ने केस दर्ज किया था.

Advertisements