Vayam Bharat

एडिशनल एसपी निमेश बरैया का निधन:गंभीर बीमारी से पीड़ित बलरामपुर ASP का रायपुर के निजी अस्पताल में निधन

बलरामपुर के एडिशनल एसपी निमेश बरैया का रायपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. वे पीलिया से पीड़ित थे. पांच दिनों पूर्व वे उपचार के लिए रायपुर गए थे. वहां सुयश हॉस्पिटल में दाखिल होने के बाद उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया. दो दिनों तक वे वेंटीलेटर पर थे. बीती रात उन्होंने अंतिम सांसें लीं. उनके निधन से पुलिस महकमें में शोक है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर के एडिशनल एसपी निमेश बरैया को करीब एक सप्ताह से तेज बुखार आ रहा था. बलरामपुर के जिला अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें रायपुर जाकर उपचार कराने की सलाह दी थी. वे किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. बाद में उन्हें पीलिया हो गया था. पांच दिनों पूर्व वे रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती हुए.

2013 बैच के अधिकारी थे बरैया

निजी अस्पताल में ब्रेन हेमरेज होने के कारण उन्हें दो दिनों से वेंटीलेटर पर रखा गया था. उन्होंने बीती रात 11 बजे अंतिम सांसे लीं. 2013 बैच के एडिशनल एसपी निमेश बरैया काफी मिलनसाय को कुशल अधिकारी थे. विषम परिस्थितियों में भी वे कुशलता से कार्य करने के लिए जाने जाते थे.

निमेश बरैया मूलतः राजनांदगांव के निवासी थे. उन्होंने विवाह नहीं किया था. बलरामपुर में उनके साथ बहन एवं भांजे-भांजी रहते थे. निमेश बरैया इसके पूर्व जगदलपुर में बतौर सीएसपी एवं बिलासपुर, मनेंद्रगढ़ में एडिशनल एसपी के पदों पर पदस्थ रहे. वर्तमान में वे बलरामपुर जिले में कार्यरत थे. निमेश बरैया के पार्थिव शरीर को सुबह गृहग्राम राजनांदगांव ले जाया गया है.

पुलिस सेवा संघ ने जताया शोक

राज्य पुलिस सेवा संघ के अध्यक्ष ओपी शर्मा ने बताया कि 2013 बैच के एडिशनल एसपी निमेष बरैया काफी मिलनसार और एक कुशल व्यक्ति थे. उनका असामयिक निधन सभी के लिए दुख की बात है. इस मुश्किल घड़ी में राज्य पुलिस सेवा संघ परिवार के साथ है.

बलरामपुर एसपी ने जताया शोक

बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल ने बताया कि निमेश बरैया राज्य पुलिस सेवा के एक काबिल ऑफिसर थे. उनका असामयिक चले जाना हम सब के लिए दुखद है. इस दुःख की घड़ी में पूरा विभाग परिवार के साथ है.

 

 

Advertisements