बेतिया: बेतिया जिले के लिए यह गर्व का विषय है कि पश्चिमी चंपारण के आदित्य कुमार मधुकर का चयन हरियाणा में आयोजित होने वाले इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए हुआ है. यह कार्यक्रम 23 से 25 जुलाई 2025 तक कुरुक्षेत्र में होगा, जिसमें देशभर के युवा प्रतिनिधि भाग लेंगे.आदित्य मधुकर को हरियाणा सरकार के युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग द्वारा भाषण (डिक्लेमेशन) प्रतियोगिता के लिए चुना गया है. उनका चयन उनकी प्रभावशाली अभिव्यक्ति क्षमता, नेतृत्व गुणों और सामाजिक विषयों पर जागरूकता को देखते हुए किया गया है.
बेतिया के युवा का राष्ट्रीय मंच पर तीसरी बार चयन, भाषण विधा में अकेले प्रतिनिधि
गौरतलब है कि आदित्य इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव, नासिक (महाराष्ट्र) और 28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव, नई दिल्ली में भाषण विधा में भाग लिया था.उनकी प्रस्तुति शैली और विषय की समझ ने उन्हें बार-बार राष्ट्रीय मंच तक पहुँचाया है.इस बार बिहार राज्य की ओर से दो विधाओं – समूह लोकगीत और भाषण – में प्रतिभाग किया जा रहा है. भाषण प्रतियोगिता के लिए राज्य से केवल आदित्य मधुकर को चयनित किया गया है, जो जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं.
जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने आदित्य को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह हमारे जिले के लिए गौरव का क्षण है. आदित्य निश्चित ही बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर और ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.”
कला-संस्कृति पदाधिकारी राकेश कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.अपने चयन पर प्रतिक्रिया देते हुए आदित्य ने कहा, “यह केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बिहार की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने का माध्यम है. मैं पूरे समर्पण के साथ अपने राज्य और जिले का प्रतिनिधित्व करूंगा.”