Vayam Bharat

भजन गाते-गाते मंच पर गिरे एडीएम, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत, सीएम माझी ने जताया शोक

गजपति: ओडिशा के गजपति जिले में एक समारोह में जगन्नाथ भजन गाते समय अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) मंच पर गिर पड़े और बाद में उनकी मौत हो गई. मृतक एडीएम बीरेंद्र दास गजपति जिले के परलाखेमुंडी में सरकारी अधिकारियों के एक समारोह में शामिल हुए थे.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, दास मंच पर भगवान जगन्नाथ का भजन गा रहे थे. इस दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई और वह मंच पर ही गिर पड़े. पहले उन्हें परलाखेमुंडी अस्पताल ले जाया गया, बाद में उन्हें गंभीर हालत में ब्रह्मपुर के एमकेसीजी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टर ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को मृत घोषित कर दिया.

दिल का दौरा पड़ने से मौत
खबर मिलने के बाद परिवार के लोग ब्रह्मपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी संग्राम केशरी पांडा ने कहा कि कलेक्टर से सूचना मिलने के बाद हमने डॉक्टरों की एक टीम बनाई और आधी रात के आसपास दास को यहां लाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक चिकित्सा जांच से पता चला है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.

राज्य ने एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी खो दिया…

इस बीच, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और एडीएम के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. सीएम माझी ने कहा कि बीरेंद्र दास एक समर्पित और जिम्मेदार अधिकारी थे और हमेशा जनता की सेवा के लिए काम करते थे. राज्य ने एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी खो दिया है.

Advertisements