हनुमानगढ़: घग्घर नदी में संभावित बाढ़ को लेकर प्रसाशन अलर्ट, कलेक्टर व एसपी ने किया निरीक्षण, तटबंधों को मजबूत करने के दिए निर्देश

हनुमानगढ़: घग्घर नदी में बढ़ती पानी की आवक को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. टिब्बी के समीप घग्घर नदी का जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव और पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बुधवार को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आरडी 24, जीरो आरडी तथा इंदिरा गांधी नहर की आरडी 629 पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

कलेक्टर डॉ. यादव ने कमजोर तटबंधों को तुरंत मजबूत करने के निर्देश देते हुए कहा कि घग्घर के क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण लगातार पानी की आवक बढ़ रही है. बुधवार शाम तक इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है.  उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि आवश्यकता हुई तो इंदिरा गांधी नहर को पीछे से बंद करवाया जाएगा और घग्घर का अतिरिक्त पानी इंदिरा गांधी नहर में डायवर्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संभावित आपदा से निपटने के लिए जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से भी सहयोग लिया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि घग्घर नदी में पानी बढ़ने की आशंका को देखते हुए एसडीआरएफ की टीमों की संख्या बढ़ा दी गई है. उन्हें सिविल डिफेंस के साथ जोड़कर पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं. गोगामेड़ी मेले में तैनात पुलिस जाब्ते को अब घग्घर क्षेत्र में लगाया जाएगा.उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी भी तरह की घबराहट में न आएं और प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें.

जल संसाधन विभाग के एसई संजीव वर्मा ने बताया कि घग्घर में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है, लेकिन स्थिति अभी नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 की तुलना में इस बार पानी की स्थिति काफी कम है. विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.  निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. यादव ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने में सहयोग का आह्वान किया जनप्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि किसी भी परिस्थिति में वे प्रशासन का साथ देंगे और मिलकर हर जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.
इस मौके पर एसडीएम सत्यनारायण सुथार, तहसीलदार हरीश कुमार टाक, तलवाड़ा थानाधिकारी श्रीमती रजनदीप कौर, सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement