Vayam Bharat

राजकोट हादसे के बाद हरकत में आया प्रशासन, शहर के 2 गेमिंग जोन को नगर-निगम का नोटिस; मॉल-कॉम्पलेक्स में भी फायर सेफ्टी की जांच

गुजरात के राजकोट में गेम जोन में अग्नि हादसे की घटना ने पूरे देश में हिला दिया है। वहीं, इस घटना के बाद रायपुर नगर निगम भी हरकत में आया है। गेम जोन और मॉल में फायर सेफ्टी को लेकर निगम की टीम अलग-अगल गेम जोन और मॉल का निरीक्षण कर रही है ।

Advertisement

शहर के 2 गेम जोन पूनो और रिबाउंस गेमिंग जोन में फायर सेफ्टी को लेकर रायपुर नगर निगम ने नोटिस जारी किया है। इसके अलावा मैग्नेटो और अंबुजा मॉल प्रबंधन को नोटिस जारी कर फायर सेफ्टी के उपकरणों की उचित व्यवस्था करने को कहा गया है।

गेम जोन में इमरजेंसी एग्जिट नहीं

रायपुर नगर निगम की टीम जब मौके पर पहुंची तो फायर सेफ्टी का मैनुअल सिस्टम ही मिला। दोनों गेम जोन में पानी का छिड़काव करने वाले स्प्रिंकलर नहीं पाए गए। वहीं इमरजेंसी एग्जिट भी नहीं था। गेम जोन में आने और जाने का एक ही रास्ता था। राजकोट में भी मेनुअल सिस्टम होने के कारण आग बुझ़ाने का मौका नहीं मिल पाया था।

मॉल, कॉम्प्लेक्स का किया जा रहा निरीक्षण

रायपुर में बढ़ती गर्मी और अग्नि हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम लगातार बड़े मॉल और परिसर का निरीक्षण कर रही है । निगम की टीम ने अंबुजा मॉल, मैग्नेटो मॉल, 36 सीट मॉल का निरीक्षण कर सभी को अग्नि सुरक्षा उपकरण की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा है।

रायपुर में तेजी से बढ़ रहा गेम जोन का ट्रेंड

रायपुर में गेम जोन का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। अब तक यहां तीन गेम जोन खुल चुके हैं। इसके अलावा शहर के अलग-अलग इलाकों में नए गेम जोन खोलने की तैयारी है। मॉल में भी गेमिंग जोन चल रहे हैं। हालांकि इन गेम जोन में दो दीवारों पर दो फायर एक्सटिंग्विशर लगे हुए है, लेकिन ऑटोमैटिक फायर सिस्टम नहीं है।

Advertisements