हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद भी प्रशासन लापरवाह, सड़क पर मवेशी से टकराने से युवक की मौत

बिलासपुर : हाईकोर्ट के सख्त निर्देशों के बावजूद प्रशासन मवेशियों के उचित प्रबंधन में नाकाम साबित हो रहा है. सड़कों पर बेसहारा मवेशियों के कारण दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में, बिजौर के पास सड़क पर खड़े मवेशी से टकराकर 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement

घटना 25 दिसंबर की है, जब परसाहि निवासी गोवर्धन पटेल पिता चंद्रभान पटेल दोपहर 12:50 बजे अपनी बाइक से बहतराई जा रहे थे. बिजौर के पास उनकी बाइक सड़क पर खड़े मवेशी से टकरा गई. स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हाईकोर्ट पहले ही सड़कों पर मवेशियों के कारण हो रहे हादसों को लेकर प्रशासन को सख्त निर्देश दे चुका है और हितधारकों की जवाबदेही तय करने की बात कही है. लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता के चलते निर्दोष इंसानों और मवेशियों की जानें जा रही हैं. सवाल उठता है कि आखिर कब तक यह लापरवाही जारी रहेगी, और क्या प्रशासन के पास इस समस्या का कोई समाधान है?

 

Advertisements