Vayam Bharat

दमोह में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के बाद प्रशासन सतर्क, बड़े पैमाने पर छापेमारी

 

Advertisement

मध्यप्रदेश : दमोह मे दीवाली से पहले अवेध पटाखा को लेकर प्रशासन मुस्तैद हो गया है और जिले भर में ताबड़तोड़ कार्यवाहिया चल रही है, बड़े पैमाने पर अवेध पटाखे जब्त किए जा रहे है। जब्त हो पटाखों का अवैध भंडारण किया गया था। दरअसल बीते साल दमोह शहर के बीचो बीच अवेध रूप से चल रही एक पटाखा फेक्ट्री में विस्फोट हुआ था.

जिसमे 7 लोगो की जान गई थी  इए बड़े घटनाक्रम के बाद कलेक्टर ने 33 पटाखा लायसेंस निरस्त कर दिए थे, इन लायसेंस पर साल भर बाद भी कोई कदम नही उठाया गया और अब जब फिर दीवाली करीब है तब पटाखा फिर सुर्ख़ियो में है. लायसेंस निरस्त होने के बाद भी अधिकांश दुकानदार पटाखे बेंच रहे हैं और कई जगहों पर भंडारण भी किया गया है.

इस बात की सूचना प्रशासन को मिली तो अफसर एक्टिव मोड़ में है और कलेक्टर ने रेवेन्यू और पुलिस को निर्देशित कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. जिला मुख्यालय पर चल रही कार्यवाहियो के अलावा अब ग्रामीण इलाकों में भी छापेमार कार्यवाही शुरू हुई है.

बुधवार को दिन शाम शुरू हुई कार्यवाही रात तक चलती रही और तेन्दूखेड़ा इलाके में तीन दुकानों से लाखों की कीमत वाले पटाखे जब्त किये हैं. पुलिस ने जब छापे मारे तो जनरल स्टोर और किराना दुकानों से अवैध पटाखे जब्त किए. पुलिस के मूताबिक जब्त माल लाखो का है वहीं ये कार्यवाही लगातार जारी भी रहेगी.

 

Advertisements