सीधी में गणेश विसर्जन को लेकर प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर और एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण

सीधी: जिले में आगामी गणेश प्रतिमा विसर्जन पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. इसी क्रम में आज कलेक्टर सीधी स्वरोचिष सोमवंशी एवं पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया. अधिकारियों ने सर्वप्रथम थाना कमर्जी अंतर्गत गायघाट घाट, उसके बाद कोलदहा घाट एवं अंत में भंवरसेन घाट का दौरा किया.

Advertisement1

निरीक्षण के दौरान घाटों की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए. हाल ही में हुई लगातार बारिश के कारण नदियों में जलस्तर बढ़ा हुआ है. ऐसे में आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए. विशेष रूप से एसडीईआरएफ (State Disaster Emergency Response Force) की टीम को आपातकालीन एवं विपरीत परिस्थितियों में तत्पर रहने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए गए.

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारीगण

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, एसडीएम शैलेन्द्र द्विवेदी, एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक वीरेंद्र कुमरे, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, संबंधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी, नायब तहसीलदार सुश्री एकता शुक्ला, एसडीईआरएफ प्लाटून कमांडर मयंक तिवारी, पुलिस बल, पीडब्ल्यूडी एवं अन्य आवश्यक विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

सीधी पुलिस की अपील

सीधी पुलिस आमजन से अपील करती है कि प्रतिमा विसर्जन केवल प्रशासन द्वारा चिन्हित एवं सुरक्षित घाटों पर ही करें. विसर्जन प्रक्रिया के दौरान पुलिस एवं प्रशासन द्वारा बनाए गए निर्देशों एवं व्यवस्थाओं का पालन अवश्य करें. अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें तथा सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें. किसी भी प्रकार की आपात स्थिति अथवा संदिग्ध परिस्थिति की सूचना तत्काल निकटतम पुलिस अधिकारी अथवा कंट्रोल रूम को दें.

पुलिस एवं प्रशासन का उद्देश्य है कि गणेश प्रतिमा विसर्जन का पर्व सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो और आमजन निर्भय होकर इस धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित हो सकें.

Advertisements
Advertisement