मैहर : मैहर-बरही मार्ग की दुर्दशा ने क्षेत्रीय जनता को परेशानी में डाल दिया है, लेकिन शासन-प्रशासन इस गंभीर समस्या पर आंख मूंदे बैठा है। MPRDC विभाग और उसके ठेकेदार की लापरवाही से सड़क हादसों की संभावना बढ़ गई है, बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे.
सोनवारी टोल से भदनपुर टोल तक सड़क पर मिट्टी डालकर किया गया खानापूर्ति
मैहर-सोनवारी टोल से लेकर भदनपुर टोल चेक पोस्ट तक की सड़क बदहाल हो चुकी है. MPRDC विभाग द्वारा भारी टोल वसूली के बावजूद सड़क निर्माण और मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. ठेकेदार द्वारा मिट्टी डालकर सड़क को असमतल बना दिया गया है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है.
वसूली का पैसा पहुंच रहा जवाबदारों तक?
सूत्रों की मानें तो टोल वसूली का एक बड़ा हिस्सा संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जा रहा है, जिस कारण MPRDC विभाग और उसके ठेकेदार की मनमानी पर चुप्पी साधे बैठा है. शासकीय विभाग के अधिकारी टोल प्लाजा पर तो मुस्तैदी से नजर आते हैं, लेकिन सड़क की समस्या को जानबूझकर नजरअंदाज कर रहे हैं.
जनता को झेलनी पड़ रही मुश्किलें, प्रशासन क्यों कर रहा अनदेखी?
इस बदहाल सड़क से रोज हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन सुधार कार्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने कई बार शिकायत की, लेकिन प्रशासन के कानों तक जूं तक नहीं रेंगी। अब सवाल यह उठता है कि क्या आम जनता को सड़क की इस बदहाली की कीमत अपनी जान गंवाकर चुकानी होगी.
मांग- जल्द हो सड़क मरम्मत, दोषियों पर कार्रवाई हो
क्षेत्रीय जनता ने जिला प्रशासन से मांग की है कि MPRDC विभाग और ठेकेदार की लापरवाही की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जल्द से जल्द सड़क को दुरुस्त किया जाए. अगर प्रशासन ने जल्द कोई कदम नहीं उठाया, तो क्षेत्रीय ग्रामीण जन बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे.