जातिगत हिंसा पर प्रशासन सख्त! सुल्तानपुर में DM को सौंपा गया ज्ञापन, कार्रवाई के निर्देश

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के थाना गोसाईगंज क्षेत्र के फतेहपुर संगत गांव में चिकित्सक के साथ हुई जातिगत बदसलूकी और फसल जोताई की घटना अब तूल पकड़ रही है.इस मामले में पुलिस की लापरवाही से नाराज होकर भारतीय चमार महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार हर्ष से मुलाकात कर न्याय की मांग की.

 

घटना 19 जुलाई की है जब अनिल कुमार गौतम की फसल को गांव के ही ध्रुव बरनवाल उर्फ अम्मू ने जबरन जोत दिया। पीड़ित ने जब विरोध किया तो उन्हें जातिसूचक गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई. स्थिति बिगड़ने पर पीड़ित ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया.पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.अनिल कुमार ने गोसाईगंज थाना प्रभारी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक शिकायत की, लेकिन कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई.

 

पीड़ित का आरोप है कि थाने में उन्हें अपमानित कर भगा दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर भारतीय चमार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राणा चमार ने तत्काल संज्ञान लिया और एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता एड. तिलकधारी गौतम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और पुलिस की निष्क्रियता पर चिंता जताई.

 

जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाही के निर्देश दिए और दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष लल्लन कुमार, राष्ट्रीय सचिव निसार अहमद अंसारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल कुमार, राष्ट्रीय महासचिव ध्रुव नारायण विश्वकर्मा सहित कई अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे.

Advertisements