सहारनपुर : जिले में चाइनीज़ मांझे को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझे से पतंग उड़ाने वालों और इसे बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. ड्रोन कैमरे की मदद से ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है जो चाइनीज़ मांझे का उपयोग करते हैं.
इसके अलावा, मस्जिदों के लाउडस्पीकर के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।चइनीज़ मांझे से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें कई बार लोगों की जान भी चली जाती है. इसके बावजूद कुछ लोग प्रतिबंध के बावजूद इसका इस्तेमाल करते हैं. प्रशासन ने ऐसे मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि चाइनीज़ मांझे से पतंग उड़ाते पकड़े गए लोगों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा. दुकानदारों पर भी निगरानी रखी जा रही है और चाइनीज़ मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि इस प्रतिबंध का उद्देश्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. सहारनपुर पुलिस इस दिशा में लगातार प्रयासरत है और ड्रोन कैमरों की मदद से पूरे इलाके में निगरानी की जा रही है.