Left Banner
Right Banner

कर्नलगंज में अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, डीएम के निर्देश पर हुई छापेमारी

गोंडा : जिले की कर्नलगंज तहसील अंतर्गत ग्राम नगवाकला में लंबे समय से चल रहे अवैध मिट्टी खनन की शिकायत पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर बुधवार की देर रात लगभग 2 बजे खनन अधिकारी ने करनैलगंज थाने की पुलिस टीम के साथ मौके पर छापा मारा. निरीक्षण के दौरान लगभग 47×27 वर्गमीटर क्षेत्रफल में एक मीटर गहराई तक अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई पाई गई.

हालांकि घटनास्थल पर कोई वाहन मौजूद नहीं था, लेकिन जेसीबी और डंपरों के टायरों के स्पष्ट निशान मौके पर मिले, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि खनन गतिविधि कई दिनों से लगातार संचालित हो रही थी. इस प्रकरण में संबंधित लेखपाल और राजस्व निरीक्षक की भूमिका पर गंभीर सवाल उठे हैं, जिनकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है.

जिलाधिकारी ने पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन पाए जाने पर संबंधित राजस्व और पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। इसके बावजूद नगवाकला ग्राम में हो रही गतिविधियों की कोई सूचना न तो स्थानीय पुलिस को दी गई, न ही उच्चाधिकारियों को.

एक अन्य मामले में थाना खरगूपुर क्षेत्र में भी अवैध मिट्टी पटान की सूचना पर जांच की गई, लेकिन शिकायतकर्ता के न पहुंचने से निरीक्षण सीमित रहा। यहां एक निर्माणाधीन मकान की नींव में 90 घनमीटर सामान्य मिट्टी का पटान पाया गया.

खनन अधिकारी ने बताया कि नियमानुसार भूमि स्वामी व गाटे की जानकारी जुटाकर संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और सक्षम न्यायालय में परिवाद दायर करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा है कि भविष्य में किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन की पुष्टि होती है तो उस क्षेत्र के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisements
Advertisement